गाजीपुर, अगस्त 8 -- गाजीपुर, संवाददाता। कृषि विभाग की ओर से विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र 50 प्रतिशत के अनुदान पर उपलब्ध कराये जाते है। गुरुवार को सीडीओ की अध्यक्षता में ई-लाटरी के माध्यम से कृषि यंत्र के लिए किसानों का चयन किया गया। इसमें कृषि विभाग की चार योजनाओं यन्त्रीकरण, पराली प्रबन्धन, खाद्य तेल एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के तहत कुल 37 प्रकार के 274 कृषि यन्त्रो का आनलाईन चयन किया गया। जिसमें फार्म मशीनरी बैंक कम्बाइन्ड हॉरवेस्टर लेजर लैण्ड लेवलर आयल मिल, मिनी राईस मिल, मल्टीमिल काप थ्रेसर, सुपर सीडर स्ट्रारीपर, रमाल गोदाम हैरो एवं रोटावेटर जैसे यन्त्र शामिल है। इस दौरान जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार सहित अन्य अधिकारी सहित कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...