बस्ती, फरवरी 20 -- बस्ती। यूपी मदरसा बोर्ड की तीसरे दिन की परीक्षा में कुल 302 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। परीक्षा छोड़ने वालों में 271 बालक और 31 बालिकाएं शामिल रहीं। ऊर्दू साहित्य सेकेंड्री कक्षाओं की प्रथम पाली की परीक्षा सुबह आठ बजे से नौ केंद्रों पर शुरू हुई। इसमें 1161 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। 262 ने परीक्षा छोड़ दी। इसमें 240 बालक व 22 बालिकाएं शामिल रहीं। दूसरी पाली में सीनियर सेकेंडरी की ऊर्दू साहित्य की परीक्षा दोपहर दो बजे से छह केंद्रों पर हुई। कुल पंजीकृत 342 परीक्षार्थियों में से 40 गैरहाजिर रहे। गैरहाजिर परीक्षार्थियों में 31 बालक व नौ बालिकाएं शामिल रहीं। आलम हायर सेकेंड्री स्कूल में 42 ने परीक्षा छोड़ी थी। 17 फरवरी से मदरसा यूपी बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं। परीक्षा के तीसरे दिन 41 छात्र व एक छात्रा ने परीक्षा छोड़ दिया। कुल...