प्रयागराज, मई 12 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से संचालित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत प्रयागराज जिले के 2700 युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया है। इस योजना के तहत सरकार ने विशेष बजट भी जारी कर दिया है, ताकि युवाओं को उद्योग की ओर प्रेरित किया जा सके। अभियान की शुरुआत हो चुकी है और पहले ही महीने में 200 से अधिक युवाओं को बैंक ऋण दिलाकर उद्यमिता की दिशा में कदम बढ़ाया गया है। इन युवाओं को अधिकतम पांच लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है, जिस पर सरकार की ओर से सब्सिडी भी दी जाती है। इस योजना का लाभ वे युवा ले सकते हैं जो उत्तर प्रदेश के निवासी हों और जिनकी उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच हो। आवेदक को कम से कम आठवीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही उसके पास कोई व्यवसायिक योजना (बिजने...