किशनगंज, नवम्बर 16 -- ठाकुरगंज। निज संवाददाता गलगलिया थाना पुलिस ने शनिवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस टीम ने एक पिकअप वाहन से 270 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। साथ ही वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि वैशाली नंबर पिकअप वाहन में तहखाना बनाकर अंग्रेजी शराब को छिपाया गया था। मध निषेध चेकपोस्ट के समीप वाहन की तलाशी के दौरान यह शराब बरामद की गई। गिरफ्तार चालक की पहचान प्रदुम कुमार (28), पिता हरिचंद्र महतो, निवासी किशनपुर, थाना सरायरंजन, जिला समस्तीपुर के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जप्त वाहन और शराब को सील कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि शराब की यह खेप कहां से लाई जा रही थी और किसे आपूर्ति की जानी थी।

हिंदी हिन्दुस्...