उरई, अक्टूबर 12 -- उरई। मिलावटी खोवा दूध और मिठाई बेचने वाले मिलावटखोरों के खिलाफ खाद्य विभाग का जमकर हंटर चला। मिलावट मिलने पर अधिकारियों ने 270 किलो खोवा 200 लीटर दूध और 80 किलो मिठाई मौके पर नष्ट कराई। खाद्य विभाग की कार्रवाई से मिलावटखोरों में हड़कंप मचा हुआ है। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन एवं जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के आदेशानुसार सहायक आयुक्त खाद्य डॉ जतिन कुमार सिंह के नेतृत्व में दीपावली त्यौहार पर लोगों को सुरक्षित आहार उपलब्ध कराने को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कस्बा एट में राजमार्ग स्थित जय बजरंग दूध डेयरी सूबेदार सिंह के प्रतिष्ठान से संदेह के आधार पर खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध, खोया का नमूना लेते हुए 100 किलोग्राम खोया व 200 लीटर मिश्रित दूध को नष्ट किया। साथ ही धगुवाॅ रोड एट पर स्थित हनुमंत पाल के प्रतिष्ठान...