बगहा, फरवरी 27 -- बेतिया। पश्चिम चंपारण में 27 लाख 53 हजार लोगों को फाइलेरिया की सर्वजन दवा खिलाई गईं है। गुरुवार को भी यह अभियान जारी है। उक्त बातें पश्चिम चंपारण के सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार ने कही। उन्होंने बताया कि गुरुवार को वाल्मीकिनगर के एसएसबी कैंप में मौजूद अधिकारियों व जवानों को हाथी पांव (फाइलेरिया)से बचाव के लिए दवा खिलाई गईं। एसएसबी के कमांडेंट जयंत बोरा ने कहा की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाकर दवा खिलाया है। बीसीएम अनिल कुमार ने कहा कि फाइलेरिया से बचाव के लिए इस दवा का सेवन करना जरूरी है। एसएसबी के अलावे नप कार्यालय बगहा एवं कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यालय में डॉ रणवीर सिंह, सीएचओ कुलदीप सिंह, विजेंद्र सिंह, एएनएम नीतू कुमारी, आशा पुष्पा देवी, अनिता कुमारी ने दवा खिलाया है। सिविल सर्जन ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन के ...