लखीमपुरखीरी, जनवरी 23 -- मनरेगा मजदूर मिस्त्री महासंघ के तत्वावधान में 18 वां राष्ट्रीय ग्रामीण मनरेगा मजदूर मिस्त्री महामेला आगामी 27 व 28 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि महामेला का शुभारंभ 27 जनवरी को सुबह 10 बजे भगवान विश्वकर्मा के हवन-पूजन के साथ होगा, जबकि मेले का समापन 28 जनवरी को सायंकाल 5 बजे किया जाएगा। महामेला का आयोजन मनरेगा मेला स्थल ग्राम सकेथू थाना हैदराबाद में होगा। महामेला में बतौर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार राकेश राठौर गुरु को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष शरद बाजपेई, सभी विधायक, पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा, पूर्व राज्यमंत्री सुरजन लाल वर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रहलाद पटेल एवं सपा जिलाध्यक्ष रामपाल सिंह यादव सहित कई जन...