भदोही, अगस्त 30 -- भदोही, संवाददाता। जिले की पुलिस ने मादक पदार्थों का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया है। इसी कड़ी में गांजा तस्करी में लिप्त तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से एक झोले में एक किलो 220 ग्राम गांजा बरामद किया गया। प्रभारी निरीक्षक औराई राम सरीख गौतम ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर जवानों ने हथियाडीह के पास जांच अभियान शुरू किया। संदेह होने पर शिवशंकर सरोज निवासी बासुदेवपुर, सुनील कुमार सरोज निवासी हथियाडीह और रेनू देवी पत्नी छविनाथ निवासी हथियाडीह को हिरासत में लिया गया। जमा तलाशी में आरोपितों के पास से एक झोला में एक किलो 220 ग्राम गांजा कीमत 27 हजार रुपये बरामद किया गया। संबंधित धाराओं में केस दर्ज करने के बाद जेल रवाना किया गया। पुलिस टीम में नथुनी सिंह, वीरेन्द्रनाथ यादव, मुखराम सिंह...