मिर्जापुर, नवम्बर 4 -- जमालपुर। क्षेत्र के बहुआर गांव में मंगलवार को पशुपालन विभाग की तरफ से पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। कुल 5702 पशुओं का पंजीकरण किया गया। शिविर में 400 बड़े पशुओं एवं 2302 छोटे पशुओं का इलाज किया गया। वहीं, तीन हजार मुर्गी को कृमिनाशक दवा पिलाई गई। दो पशुओं का बंध्याकरण किया गया, जिससे पूर्व गोपूजन और पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया गया। पशु चिकित्साधिकारी डॉ. संतोष कुमार गिरी ने पशुओं में लंपी स्कीन रोग, खुरपका-मुंहपका रोग एवं उससे बचाव के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने पशु पंजीकरण, जियो टैगिंग एवं प्राकृतिक आपदा में मिलने वाली सहायता राशि के विषय में बताया। दवा कंपनी से मनीष, अरुण एवं संजय सिंह ने दवा वितरण किए। इस दौरान सुरेंद्र सिंह,फार्मासि...