मुजफ्फरपुर, मई 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में स्नातक पार्ट टू की विशेष परीक्षा 27 मई से होगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुबा लाल पासवान ने सोमवार को परीक्षा का शेड्यूल जारी किया। पार्ट टू की विशेष परीक्षा पहले 16 मई से होनी थी। बाद में इसे स्थगित कर दिया गया था। पार्ट टू की विशेष परीक्षा के लिए विषयों को चार समूहों में बांटा गया है। परीक्षा में 115 कॉलेज के 21 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1 से शाम चार बजे तक होगी। सब्सिडियरी की परीक्षा 31 मई से 10 जून तक होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...