बस्ती, अप्रैल 21 -- बस्ती। सामाजिक संस्था छात्र युवा दल की बैठक कैम्प कार्यालय सिविल लाइन में संस्थापक राहुल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से छात्र युवा दल 'एक कदम स्वच्छता की ओर 27 अप्रैल से अभियान चलाएगा। प्रदेश उपाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि शहर के पच्चीसों वार्डो में अभियान चलाकर वार्डों में जनजागरूकता लाई जाएगी। जिलाध्यक्ष पवन वर्मा ने कहा कि स्वच्छता अभियान का उद्देश्य अपने शहर को स्वच्छ बनाना है, जिसमें जन भागीदारी भी आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...