पाकुड़, सितम्बर 9 -- महेशपुर। प्रखंड कार्यालय के सभागार में पोषण भी पढ़ाई भी प्रशिक्षण कार्यक्रम के चौथे चरण के दूसरे दिन मंगलवार को महिला पर्यवेक्षिका चंदा रविदास एवं तृप्ति भंडारी ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में कुल 27 आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित थी। प्रशिक्षण में बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को स्वास्थ्य जीवन शैली के साथ शिक्षा भी प्रदान करना है। बच्चों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान करना, बच्चों के समग्र विकास में शिक्षा और पोषण के समन्वय को मजबूत करना, शून्य से तीन वर्ष के बच्चों के लिए नवचेतना और तीन से छह वर्ष के बच्चों के लिए अनौपचारिक शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करना, आंगनबाड़ी केंद्रों को लर्निंग सेंटर के...