धनबाद, अक्टूबर 12 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता जिले के 27 शिक्षकों को टॉप टीचर अवार्ड 2024-25 से सम्मानित किया गया। इसके अलावा बेहतर काम करनेवाले 13 स्कूलों और पांच ब्लॉकों को सम्मानित किया गया। संपर्क फाउंडेशन की ओर से बुधवार यह बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय में आयोजित किया गया था। इसमें डीईओ अभिषेक झा शामिल हुए। बताया गया कि यह पहल सरकारी स्कूलों में नवाचारी शिक्षण और स्मार्ट शाला व संपर्क टीवी जैसे संसाधन से बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को आनंदमय बनाने के प्रयासों को पहचान दिलाने के लिए है। इस बार के पुरस्कार तीन श्रेणियों में दिए गए। इसमें टॉप टीचर अवार्ड, टॉप स्कूल अवार्ड और टॉप ब्लॉक अवार्ड शामिल थे। मौके पर अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आशीष कुमार, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक कुमार पांडेय व शंभू दत्त मिश्रा समेत सभी प्रखंड शिक्ष...