पीलीभीत, जुलाई 3 -- पीलीभीत। जिले में पिछले दिनों घट गए ग्रीन कवर को लेकर शासन तक बात पहुंच चुकी है। धनाराघाट पुल बनाने की राह में आ रहे 256 पेड़ों की हरियाली को काटे जाने का प्रस्ताव नामंजूर किए जाने के बाद अब जिले में 36.61 लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य तय कर दिया गया है। इसमें सर्वाधित पौधों को रोपित करने का जिम्मा खुद वन विभाग ने अपने पास रखा है। वन विभाग सर्वाधित 2.50 लाख पौधे रोपेगा। इसके लिए जमीनों का चिन्हित करण किया गया जा रहा है। सर्वाधित हरियाली लाने का प्रयास पीलीभीत से बीसलपुर हाईवे पर किया जा रहा है ताकि यहां की खोई छटा को फिर से वापस लाया जा सके। जिले के लिए आए कुल पौधरोपण के लक्ष्यों को जिला प्रशासन की अनुमति के बाद जिले के सभी 27 विभागों को अलग अलग से आवंटित कर दिया गया है। डीएम ने की समीक्षा डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने डीएफओ...