गिरडीह, नवम्बर 17 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह मुफ्फसिल क्षेत्र के शाह टोला के 27 लोगों ने रविवार को भाकपा माले का दामन थामा। पार्टी में शामिल होनेवाले लोगों ने माले का झंडा लेकर शपथ ली। इस दौरान माले जिला कमेटी के सदस्य राजेश सिन्हा, असंगठित मजदूर मोर्चा के केंद्रीय सचिव कन्हाई पांडेय, प्रखंड सचिव मसूदन कोल, किशोर राय, दीपक गोस्वामी, गुलाब कोल, अरविंद टुडू, चुन्नू तबारक, नौशाद आलम और असंगठित मजदूर मोर्चा के कई नेता मौजूद थे। मौके पर माले नेता कन्हाई पांडेय ने कहा कि जल्द ही मुफ्फसिल क्षेत्र के अलावा तमाम क्षेत्रों में लाल झंडा के पुराने और नए लोगों को एकसूत्र में बांधेंगे। इस क्षेत्र में अपार समस्या है। कोई भी सरकार में रहे ग्रामीणों को किसी से मदद नहीं मिलती है। वोट की राजनीति करनेवाले को सबक सिखाने की जरूरत है। माले नेता राजेश सिन्हा...