बगहा, जनवरी 1 -- श्रीनगर। बैरिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बथना शमशान घाट के समीप छापेमारी कर 27 लीटर देसी शराब बरामद किया है। वही पुलिस को चकमा देकर धंधेबाज भागने मैं सफल रहा।वही ढुलाई के लिए प्रयुक्त बाइक को पुलिस ने जप्त की है ।थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि धंधेबाज अवैध शराब की खेप लेकर गंडक दियारा के रास्ते बथना श्मशान घाट के तरफ से गुजरने वाला है ।जिसकी जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस टीम गठित कर उक्त घाट पर घेराबंदी कर छापामारी की गई । जहां पुलिस को देखते ही धंधेबाज बाइक पर लगी शराब छोड़ भागने में सफल रहा ।तलाशी के दौरान 27 लीटर बंटी बब्ली शराब बरामद की गई । तस्करी के प्रयोग में लाई जा रही पुलिस ने एक बाइक जप्त की है। पुलिस ने फरार धंधेबाज की पहचान में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...