बिहारशरीफ, अप्रैल 9 -- 27 लाख में बस-टेंपो- टोटो स्टैंड की बंदोबस्ती शेखोपुरसराय, एक संवाददाता। नगर पंचायत द्वारा खुली डाक के माध्यम से बुधवार को सैरातों की बंदोबस्ती की गयी। बस-टेंपो-टोटो स्टैण्ड की बंदोबस्ती 27.53 लाख की बोली लगाकर नीमि गांव के श्रवण कुमार ने ली। वहीं, फुटपाथी दुकानदारों से दैनिक वसूली की बंदोबस्ती में किसी ने भाग नहीं लिया। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों की उपस्थिति में बोली लगायी गययी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...