पूर्णिया, मई 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।बुधवार की रात से लेकर गुरुवार की शाम तक पूर्णिया में 24 मिली मीटर वर्षा हुई है। वर्षा के कारण सुबह की आद्रता 92 प्रतिशत और शाम की आद्रता 90 प्रतिशत रही। मौसम विभाग के पूर्वानुमान इंडेक्स में पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल में 27 मई तक रुक-रुक कर वर्षा के संकेत दिए गए हैं। कहने के लिए वर्षा कम हुई है लेकिन पिछले वर्ष की अपेक्षा 20 मई तक 61 फ़ीसदी अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग से उपलब्ध जानकारी के अनुसार प्री-मानसून पीरियड में पूरे जिले में 20 मई तक 125.8 मिली मीटर वर्षा होनी चाहिए लेकिन हो गई 202.1 मिली मीटर वर्षा। यह औसतन पूरे जिले के सभी प्रखंडों के वर्षापात का अनुपात है जबकि सिर्फ पूर्णिया स्टेशन में 160.7 मिली मीटर वर्षा रिकार्ड की गई है जो प्री-मानसून पीरियड की सामान्य वर्षा से ...