चम्पावत, मई 20 -- चम्पावत। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों पर अनंतिम मेरिट सूची के खिलाफ अपील करने की अंतिम तिथि 27 मई निर्धारित की गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी पीएस बृजवाल ने बताया कि भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। बताया कि एक सप्ताह की अवधि देते हुए अनंतिम मेरिट सूची जारी की गई थी। डीपीओ ने बताया कि अभ्यर्थियों के अनुरोध के बाद अपील करने की अंतिम तिथि 27 मई तय कर दी गई है। बताया कि शेष पदों के लिए अनंतिम मेरिट सूची जारी होने के एम सप्ताह तक अपील की जा सकेगी। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...