लखनऊ, अक्टूबर 28 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता शासन ने मंगलवार देर शाम 27 पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले कर दिए। अरुण कुमार सिंह को एडीएम(वि/रा) बाराबंकी से अपर आयुक्त मुरादाबाद मंडल मुरादाबाद, निरंकार सिंह को अपर नगर आयुक्त गोरखपुर से एडीएम (वि/रा) बाराबंकी, अतुल कुमार एसडीएम, जालौन से अपर नगर आयुक्त, गोरखपुर, पंकज वर्मा को एडीएम (वि/रा), बागपत मुरादाबाद को सचिव, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण, विनीत कुमार उपाध्याय नगर मजिस्ट्रेट, मिर्जापुर से एडीएम (वि/रा), बागपत के पद पर तैनाती दी गई है। अविनाश कुमार एसडीएम, मिर्जापुर को नगर मजिस्ट्रेट मीरजापुर, कौशल कुमार एसडीएम अयोध्या को एडीएम (भू/अ), अयोध्या बनाया गया है। राजकुमार द्विवेदी विशेष कार्याधिकारी, राजस्व परिषद को अपर आयुक्त, विंध्याचल मंडल मिर्जापुर, विवेक कुमार प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल्स स...