वाराणसी, अप्रैल 10 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता बीएचयू एम्फीथिएटर मैदान में चल रही अंतरसंकाय एथलेटिक्स (पुरुष एवं महिला) प्रतियोगिता के अंतिम दिन बुधवार को कला संकाय का दबदबा रहा। संकाय कुल 27 पदक जीतकर चैंपियन बनी। 100 मीटर दौड़ (पुरुष वर्ग) में अंकित पटेल (कला संकाय) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खेला राम (कला संकाय) ने द्वितीय, मोहित राज खुजुर (राजीव गांधी दक्षिण परिसर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ (महिला वर्ग) में नमिला (कला संकाय) ने प्रथम, श्रृष्टि राणा (कला संकाय) ने द्वितीय, मीनाक्षी तिवारी (विज्ञान संस्थान) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ (पुरुष वर्ग) में रवींद्र सिंह मीना (कृषि विज्ञान संस्थान) ने प्रथम, गौरव मान (विज्ञान संस्थान) ने द्वितीय, मोहित (कला संकाय) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ (म...