श्रावस्ती, अक्टूबर 1 -- श्रावस्ती। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस से शुरू हुए सेवा पखवाड़ा के तहत दिव्यांग जनों का सम्मान कार्यक्रम जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पर मनाया गया। इस अवसर पर रेडक्रॉस के पैटर्न सदस्य एवं जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्र ने 27 दिव्यांग जनों को सम्मानित कर उन्हें सहायक उपकरण वितरित किए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्र ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार दिव्यांग जनों को सशक्त करने का प्रयास कर रहे हैं उनके मार्गदर्शन में ही श्रावस्ती में रेडक्रॉस की ओर से जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र संचालित किया जा रहा है इस केंद्र के माध्यम से प्रतिदिन 25-30 दिव्यांग जनों की सहायता की जाती है। खुले कैंप के माध्यम से अब तक 7712 दिव्यांग जनों को 6.5 करोड़ के सहायक उपकरण वितरित किए जा चुके हैं ...