मुजफ्फरपुर, अगस्त 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में 27 दिन के बाद फिर से एईएस का मरीज मिला है। बोचहां की चार वर्षीय बच्ची में यह बीमारी मिली है। एईएस के नये मरीज मिलने से जिले में एईएस पीड़ितों की संख्या 30 हो गई है। बोचहां की बच्ची में तीन अगस्त को चमकी के लक्षण के बाद एसकेएमसीएच में भर्ती किया गया था। उसकी जांच की गई। बच्ची में एईएस का कारण हाइपोग्लाइसीमिया बताया गया है। बच्ची को ठीक होने के बाद पांच अगस्त को डिस्चार्ज कर दिया गया है। बोचहां में इस वर्ष सबसे अधिक सात मरीज मिले हैं। जिले में अब तक औराई में दो, बोचहां में सात, गायघाट में एक, कांटी में दो, कटरा में एक, कुढनी में दो, मीनापुर में चार, मोतीपुर में दो, मुसहरी में चार, पारू, सकरा में दो और शहरी क्षेत्र में एक एईएस का मरीज मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...