पीलीभीत, मई 15 -- जिला पिछड़ावर्ग कल्याण अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत नीलिट से मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा अन्य पिछडे़ वर्ग के युवक-युवतियों को ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने के लिए जिले में कार्यरत संस्थाओं से आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन की तिथि 13 से 27 मई तक होगी। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की वेबसाइट बैकबडवेलफेयर डाट जीओवी डाट इन और ओबीसीकंप्यूटर ट्र्रेनिंग डॉट यूपीएसडीसी डाट जीओवीडाटइन पर दिए लिंक पर ऑनलाइन ओवदन किया जा सकता है। मान्यता से सम्बन्धित अभिलेखों व आधारभूत ढांचे तथा नोटरी शपथ पत्र का वितरण अपलोड करने के साथ हार्ड कॉपी कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा करनी होगी।

हि...