लखनऊ, फरवरी 18 -- लखनऊ, संवाददाता। टेक्सटाइल एवं हस्तशिल्प की ओर से एलिकों संस्था ने गोमतीनगर स्थित शीरोज हैंगआउट कैफे में मंगलवार को हस्तशिल्प प्रदर्शनी शुरू की गई। यह प्रदर्शनी 27 फरवरी तक चलेगी। यह प्रदर्शनी प्रदेश में हैण्डीक्राफ्ट को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है। इस दौरान यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। प्रदर्शनी में करीब 25 स्टाल लगाए गए हैं। प्रदर्शनी का उद्घाटन नारी कल्याण शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान की डारेक्टर अफसाना खान, प्रगति विचारधारा फाउंडेशन की अध्यक्ष नेहा खरे व जिला संयोजक दिव्यांग कल्याण प्रकोष्ठी अवध क्षेत्र भाजपा मुकेश मिश्र ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर अमन खान, रंजिता गौतम, मंजू श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...