मुंगेर, नवम्बर 23 -- मुंगेर। मुंगेर विश्वविद्यालय ने पीजी विभागों तथा पीजी सेंटरों में पीजी सेमेस्टर -1, शैक्षणिक सत्र-2025-27 में प्रथम मेधा सूची में चयनित छात्र- छात्राओं के लिए नामांकन तथा पंजीयन की तिथि बढ़ा दी है। अब प्रथम मेधा सूची में चयनित विद्यार्थी 24 नवंबर से 27 नवंबर तक विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जाकर तथा निर्धारित शुल्क जमा कर नामांकन व पंजीयन शुल्क जमा कर रसीद प्राप्त कर अपना नामांकन तथा पंजीयन सुनिश्चित कर सकते हैं। मुंविवि के डीएसडब्ल्यू ने बताया कि जिन विद्यार्थियों का नामांकन शुल्क 27 नवंबर को जमा होगा, वे 28 नवंबर को पंजीयन शुल्क जमा करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...