मधुबनी, जून 17 -- मधुबनी। जनसंख्या नियंत्रण के लिए आम लोगों को स्वयं से पहल करनी होगी, सरकार अपने स्तर से वर्षों से प्रयास में लगी हुई है। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने सिविल सर्जन तथा जिला अस्पतालों को अभियान के रूप रेखा के साथ पत्र भेजा है। 3 स्तर पर अभियान चलेगा। पहला चरण 16 जून से 26 जून तक चलेगा। डीएम की अध्यक्षता में विभागों के अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक होगी। प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में योजनाओं की समीक्षा और क्रियान्वयन का समन्वय किया जाएगा. इसके अतिरिक्त आशा, आंगनबाड़ी सेविकाएं, जीविका समूह की दीदियां, विकास मित्र व अन्य कार्यकर्ताओं की तैयारी समन्वय और रणनीति पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...