हल्द्वानी, जुलाई 21 -- हल्द्वानी। सावन की हरियाली संग सुहाग का प्रतीक पर्व हरियाली तीज इस बार 27 जुलाई, रविवार को मनाया जाएगा। श्रावण शुक्ल पक्ष की तृतीया को पड़ रही तीज पर रवि योग बन रहा है, जिससे पर्व की शुभता और भी बढ़ गई है। शहर की गलियों से लेकर पूजा बाजार तक तीज की तैयारियों का उत्साह साफ झलक रहा है। महिलाओं में हरे वस्त्रों, सोलह शृंगार और मेहंदी की खासी धूम है। ज्योतिषी अशोक वार्ष्णेय ने बताया कि महिलाएं इस दिन व्रत रखकर अपने पतियों की दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं, वहीं कुंवारी कन्याएं योग्य वर के लिए भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं। शाम को 7:30 बजे तक का पूजा मुहूर्त विशेष रूप से लाभकारी रहेगा। हरा रंग सौभाग्य, संतुलन और प्रकृति का प्रतीक माना जाता है, जो इस दिन विशेष महत्व रखता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...