हल्द्वानी, फरवरी 5 -- हल्द्वानी। महिला डिग्री कॉलेज में 27 फरवरी को प्रौद्योगिकी, प्रबंधन, फार्मेसी और शिक्षा विषय को को लेकर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन होगा। प्राचार्य प्रो.आभा शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय के शैक्षणिक इतिहास में यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह पहला अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन होगा। जो शोध और नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठित एपेक्स संस्थान, महाविद्यालय की नमामि गंगे सेल और श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के सहयोग से सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...