सोनभद्र, नवम्बर 21 -- अनपरा,संवाददाता। पूर्वांचल-दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में चल रहे आंदोलन के एक साल पूरा होने पर बिजली कर्मचारी 27 नवम्बर को व्यापक विरोध प्रदर्शन करेगें।विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक शैलेन्द्र दुबे ने बताया कि राष्ट्रीय समन्वय समिति नेशनल कोऑर्डिनेशन कमिटी आफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स के आह्वान पर देश भर के बिजली कर्मचारी, उत्तर प्रदेश में बिजली के निजीकरण के विरोध में चल रहे संघर्ष के एक साल पूरा होने पर विरोध प्रदर्शन कर एकजुटता का प्रदर्शन करेंगे और निजीकरण का निर्णय वापस लेने की मांग करेंगे । संघर्ष समिति ने कहा कि जब तक निजीकरण का निर्णय निरस्त और समस्त उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियां वापस नहीं ली जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। कहा कि पिछले एक वर्ष में बिज...