गोरखपुर, जून 6 -- गोरखपुर। मानस उत्थान समिति विष्णु चौक असुरन के तत्वावधान में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्रीजगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी। मानस उत्थान समिति के अध्यक्ष राधेश्याम श्रीवास्तव के हवाले से मीडिया प्रभारी बृजेश मणि ने बताया कि 27 जून को दोपहर 2:30 बजे से रथ यात्रा प्रारंभ होगी। इस अनुष्ठान में सर्वप्रथम 11 जून को प्रातः नौ बजे भगवान श्रीजगन्नाथ का जलाभिषेक स्नान का कार्यक्रम संपन्न होगा। 12 से 26 जून तक प्रतिदिन अनासर का अनुष्ठान संपन्न होगा साथ ही 26 जून को शाम 6 बजे से भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है। इसके बाद 27 जून को शाम सात बजे से प्रसाद वितरण व भंडारा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...