रामपुर, दिसम्बर 10 -- जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने बताया कि निजी एवं सहकारिता क्षेत्र में 20814 मीट्रिक टन यूरिया, 5960 मीट्रिक टन एनपीके, 1668 मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध है। 2672.190 मीट्रिक टन इफको यूरिया की सहकारिता क्षेत्र में एक रैक प्राप्त हो चुकी है। जिसमें से 80 प्रतिशत यूरिया की पूर्ति सहकारी समितियों पर तथा अवशेष 20 प्रतिशत यूरिया की पूर्ति निजी क्षेत्र में प्रेषित की जाएगी। जिले में आवश्यकता अनुसार पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की आपूर्ति सुनिश्चित कर ली गई है। किसानों से अनुरोध है कि अपनी आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरक का क्रय करें एवं उर्वरक क्रय करते समय अपना आधार कार्ड एवं भूमि की खतौनी अनिवार्य रूप से उर्वरक विक्रेता समिति को उपलब्ध कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...