भागलपुर, मई 12 -- सबौर थाना क्षेत्र के एनएच 80 पर खानकित्ता के समीप पुलिस ने शनिवार की देर रात 267 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी चंदन सिंह और बीर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने शराब के साथ-साथ तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त कर लिया है। सबौर थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। दोनों आरोपियों के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...