जमशेदपुर, सितम्बर 24 -- झारखंड में बारिश पहले से शुरू हो जाने के कारण धान की रोपनी जल्दी हो गई थी। इस वजह से पिछले दिनों खाद की किल्लत थी। हालांकि, किल्लत अब भी बनी हुई है, लेकिन पहले की अपेक्षा मांग कम होने के कारण कीमतों में गिरावट आई है। फिर भी सरकारी दर से अधिक कीमत पर यूरिया मिल रही है। सरकार द्वारा यूरिया की कीमत 266.50 रुपये तय की गई है, लेकिन लैम्प्स (लैंड मल्टी पर्पस सोसाइटी) में भी यह 350 रुपये से कम में नहीं मिल रही है। पटमदा के लैम्प्स के रामपदों महतो ने कहा कि उन्हें यहां तक लाने में ही 331 रुपये बोरा पड़ता है, तो 266 रुपये में कैसे बेचा जा सकता है। पटमदा की निजी दुकानों में तो यूरिया 400 रुपये में बिक रही थी। पिछले दिनों मांग ज्यादा होने पर यह 450 रुपये बोरा तक बिक रहा था। चकुलिया के जोगेश रॉय ने कहा कि वे लोग बंगाल से भी खा...