हाथरस, जून 21 -- 266 का काटा चालान, 3,36,500 रुपए जुर्माना वसूला फोटो- 37- वाहन चालकों को यातायात के नियमों की जानकारी देते टीआई। 266 का काटा चालान, 3,36,500 रुपए जुर्माना वसूला - यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत चलाया जा रहा जागरुकता व चेकिंग अभियान हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिंरजीव नाथ सिंहा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक यातायात सुभाष यादव द्वारा "सड़क सुरक्षा अभियान" के तहत चेकिंग व जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत शुक्रवार को पीएम श्री केद्रीय विद्यालय पर नुक्कड जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां पर टैक्सी, टैम्पो, ई-रिक्शा चालकों व आमजन को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई। यातायात पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर ओवर लोड, शराब पीकर वाहन चलाना, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी, दो...