मुरादाबाद, सितम्बर 26 -- राज्य स्तरीय छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का शुक्रवार को लाइव प्रसारण हुआ। शहर के आकांक्षा विद्यापीठ इण्टर कालेज में प्रसारण के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के संदेश सुने गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब छात्रों के नामांकन के समय ही उनके खाते में छात्रवृत्ति की धनराशि भेज दी जाएगी। सरकार शिक्षा के जरिए समाज को विकास के रास्ते पर आने के लिए संकल्पित है। कक्षा 9-10 एवं 11-12 के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरित की गई। जनपद में अनुसूचित वर्ग के 413, सामान्य के 164, पिछड़ा के 1649, अल्पसंख्यक के 427 छात्र-छात्राओं को उनके बैंक खाते में भुगतान आया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र अधिकारियों द्वारा दिए गए।इस दौरान उप निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण जगमोहन, उप निदे...