लखीमपुरखीरी, जुलाई 5 -- जिले में यूरिया की किल्लत के बीच अच्छी खबर है कि 2640 एमटी यूरिया की रैक आ गई है। गोला रैक प्वाइंट से यह यूरिया समितियों को भेजी जा रही है। एआर कोऑपरेटिव रजनीश प्रताप सिंह ने बताया कि कृभको यूरिया की आई रैक से 84 समितियां को यूरिया भेजी जा रही है। वहीं बफर गोदाम से जिले की 15 समितियों को यूरिया भेजी जा रही है। इसको मिलाकर कुल 99 समिति पर यूरिया एक-दो दिन में उपलब्ध हो जाएगी। एआर कोऑपरेटिव ने बताया कि गोला रैक पॉइंट पर जो यूरिया आई है उसमें से 300 यूरिया का आवंटन गन्ना समितियां को किया गया है। उन्होंने बताया कि किसान अपनी जरूरत के अनुसार ही समितियों से यूरिया खरीदें। एआर ने बताया कि सभी सचिवों को निर्देश दिया गया है कि वह किसानों को नियमानुसार यूरिया उपलब्ध कराएं। सभी सहायक विकास अधिकारी और अपर जिला सहकारी अधिकारियो...