कोडरमा, मई 21 -- कोडरमा। कोडरमा अंचल के सभी 264 विद्यालयों में 17 मई से 20 मई तक आयोजित वार्षिक परीक्षा संपन्न हुई। पूरे अंचल में आयोजित इस परीक्षा में कुल 7980 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। परीक्षा के आयोजन में ग्राम समिति एवं संच समिति के सदस्यों ने सहभागिता निभाई, वहीं परीक्षा केंद्रों पर जाकर उन्होंने हर स्तर पर सहयोग प्रदान किया। विशेष निरीक्षण हेतु उत्तर झारखंड संभाग के प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षक कर्ण महतो भी विभिन्न केंद्रों पर पहुंचे और परीक्षा की व्यवस्था एवं संचालन का अवलोकन कर सहयोग प्रदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...