मधुबनी, जनवरी 1 -- घोघरडीहा,निज संवाददाता। घोघरडीहा प्रखंड के कुल 17 पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 26 हजार 2 सौ नए आवासों के सर्वे का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लेकिन , सर्वे कार्य की रप्तार बेहद धीमी है। अब तक मात्र 35 सौ आवासों का ही सर्वे पूरा हो सका है, जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। बीडीओ विकास कुमार ने आवास सर्वे कार्य में तेजी लाने को लेकर 15 जनवरी तक लक्ष्य हर हाल में पूरा करने का सख्त निर्देश जारी किया है। इस कार्य में आवास सहायक एवं पंचायत सचिव की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो घर घर जाकर पात्र लाभुकों का सर्वे कर रहे हैं। आवास सर्वे की धीमी प्रगति के कारण कई पंचायतों में पात्र गरीब परिवारों के नाम सूची में शामिल होने से वंचित रहने का खतरा बना हुआ है। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि जानकारी के अभाव और समय पर पहुंच नह...