बिजनौर, जनवरी 22 -- नगरपालिका अधिशासी अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के अंतर्गत 160 लाभार्थियों को सिंगल क्लिक पर एक-एक लाख रुपया उनके बैंक अकाउंट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रेषित किया गया है। अधिशासी अधिकारी विजेंद्र सिंह पाल का कहना है कि इस संबंध में जानकारी मिली है कि कुछ लोग लाभार्थियों से उनके एटीएम कार्ड या बैंक पासबुक की मांग करते हुए सुलभ शुल्क के चक्कर में हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी लाभार्थी किसी को कोई शुल्क न दे। अगर ऐसी सूचना मिलती है तो अधिक पालिका को अवगत कराए। उन्होंने कहा कि सरकार की योजना में किसी तरह का धन मांगना वर्जित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...