भागलपुर, सितम्बर 28 -- आगामी दुर्गापूजा पर्व के मद्देनजर बिहपुर प्रखंड में विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। जानकारी के अनुसार बिहपुर थाना क्षेत्र में अब तक 260 व्यक्तियों के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 126 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। यह कार्रवाई उनलोगों पर की जा रही है, जिनके बारे में आशंका है कि वे पर्व के दौरान कानून-व्यवस्था में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं। वहीं, झंडापुर थाना पुलिस ने भी कई लोगों के खिलाफ इसी तरह की निरोधात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...