सीतामढ़ी, अगस्त 18 -- सोनबरसा। कन्हौली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो नेपाली बाइक सवार तस्कर को भारी मात्रा से गांजा के साथ पकड़ने में सफलता पाई है। पकड़े गए तस्कर की पहचान सीमावर्ती सर्लाही जिला नेपाल के मलंगवा थाना क्षेत्र के वार्ड एक निवासी गणेश पासवान के पुत्र राजू पासवान व खेनु पासवान के पुत्र होसनारायण पासवान के रूप की गई है। थानाध्यक्ष सेन्टु कुमार ने बताया कि दो बाइक से 26 किलो 8 सौ ग्राम प्रतिबंधित गांजा बरामद किया है। गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से गांजा की खेप इंदरवा होकर सीतामढ़ी की ओर जाने वाली है। सूचना पर थानाध्यक्ष ने पुलिस बलों के साथ बताए गए स्थान पर नाका लगाया गया। जहां पुलिस को दूर से ही दो बाइक आता दिखाई दिया। पुलिस को देख दोनों बाइक सवार भागने की कोशिश की, परन्तु पुलिस बलों की सक्रियता से दोनों को पकड़ लिया गया। प...