मोतिहारी, दिसम्बर 13 -- आदापुर,एसं। नकरदेई थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने भकुराहिया गांव के दक्षिण रेलवे डाला के पास से 26.7 ग्राम स्मैक जैसा मादक पदार्थ के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपी की पहचान सिरसिया माल गांव निवासी रामएकबाल साह के पुत्र छठू साह (40 ) के रूप में की गई है। बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 26.7 लाख रुपये आंकी गयी है। पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में मोतिहारी न्यायालय भेज दिया है।इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष भरत कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त स्थान पर मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करत...