मुजफ्फरपुर, जून 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। 26 से 27 वर्ष के युवा भी मुंह के कैंसर जैसी घातक बीमारी की जद में आ रहे हैं। जांच में इनमें कैंसर के शुरुआती लक्षण मिल रहे हैं। होमी भाभा कैंसर अस्पताल व अनुसंधान केंद्र के डॉक्टरों की स्क्रीनिंग में यह बात सामने आ रही है। सदर अस्पताल में चलने वाली कैंसर ओपीडी में हर महीने दो से तीन मरीज इस उम्र के पहुंच रहे हैं। स्क्रीनिंग के क्रम में इन मरीजों में कैंसर के शुरुआती लक्षण दिख रहे हैं। कैंसर अस्पताल की डॉ. आकांक्षा और डॉ. अवंतिका ने बताया कि इन मरीजों की जांच में इनके मुंह के अंदर लाल और सफेद छाले दिख रहे हैं। इसके अलावा इनका मुंह भी पूरा नहीं खुल रहा है। इन मरीजों को पहले दवाओं पर रखा जा रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि पहले स्क्रीनिंग में 30 और उससे अधिक उम्र के लोगों में मुंह के कैंसर के ल...