समस्तीपुर, जुलाई 17 -- हसनपुर। हसनपुर चीनी मिल परिक्षेत्र में 26 हजार 500 एकड़ में किसानों ने गन्ने की खेती की गई है। इसमें 17 हजार एकड़ में खुटी गन्ने की खेती है। इस बावत चीनी मिल के उपमहाप्रबंधक गन्ना रामाशंकर प्रसाद ने बताया कि 26 हजार 500 एकड़ में गन्ने की खेती हुई है। यह डाटा चीनी मिल के साफ्टवेयर अपलोड किया गया। खेतों का सर्वे कराने के बाद रिपोर्ट तैयार की गई। इस रिपोर्ट के आधार पर ही किसानों को चलान मिलता है। फिर गन्ने की कटाई होती है। उन्होंने कहा कि 50 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य रखा गया है। उपमहाप्रबंधक गन्ना ने बताया कि बारिश होने से गन्ने की फसलों में जान आ गई। गन्ने में ट्राइकोडरमा देने की जरूरत है। 125 रूपए में 5 किलो ट्राईकोडर्मा मिलता है। जिस वायो, वर्मी कम्पोस्ट में मिला कर गन्ने के जड़ो पर डालने से उत्पादन बेहतर होत...