मुजफ्फरपुर, नवम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर। बिहार विश्वविद्यालय में चार वर्षीय बीएड में नामांकन के लिए काउंसिलिंग 26 से 29 नवंबर तक चलेगी। इसकी जानकारी बीएड के नोडल अफसर व प्रॉक्टर प्रो. विनय शंकर राय ने दी। उन्होंने बताया कि 26 नवंबर को सीरियल नंबर 1 से 500 के छात्रों की काउंसिलिंग होगी। 27 को 501 से 1000 सीरियल नंबर, 28 को 1001 से 1500 सीरियल नंबर और 29 को 1501 से 1955 सीरियल नंबर तक के छात्रों की काउंसिलिंग होगी। काउंसिलिंग एलएन मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में होगी। छात्रों को काउंसिलिंग के समय 3000 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट लेकर आना होगा। यह डिमांड ड्राफ्ट नोडल अफसर सीईटी इंटीग्रेटेड बीएड बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के नाम से बनवाना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...