बदायूं, सितम्बर 25 -- बदायूं-मूसाझाग। सहकारी गन्ना विकास समिति द्वारा समिति परिसर में 24 सितंबर के लिए किसान मेला आयोजित होना था, जिसकी सूचना जिले भर के गन्ना किसानों को दी गयी थी। किसान मेला में पहुंचे भी, लेकिन वहां पहुंचकर पता चला कि मेला रद्द हो गया है। इससे किसानों को वापस लौटना पड़ा। किसानों ने बिना बताये मेला रद करने पर रोष जताया। सचिव ने बताया कि मेला 26 सितंबर को लगेगा। डीसीओ अशरफी लाल ने बताया कि मेला किन्हीं कारणों से रद करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...