सिद्धार्थ, अप्रैल 22 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। भवानीगंज थाना क्षेत्र के बनकटी गांव के टोला परसा हेतिम(तरकुलहवा) से 26 सालों से फरार चल रहे एक आरोपी को मंगलवार को एसटीएफ गोरखपुर व महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि आरोपी विनोद कुमार गुप्त उर्फ फाटक पुत्र श्याम लाल गुप्त ग्राम परसा हेतिम( तरकुलहवा) जो कि महाराष्ट्र से 26 साल से हत्या के मामले में आरोपित था और फरार चल रहा था। इसकी तलाश काफी दिनों से एसटीएफ व महाराष्ट्र पुलिस कर रही थी। मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया है। भवानीगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गोरखपुर एसटीएफ व महाराष्ट्र पुलिस ने मंगलवार को को आरोपित को उसके गांव से गिरफ्तार किया है। वह 26 साल से फरार चल रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...