बक्सर, जुलाई 4 -- सिमरी। रामदास राय के डेरा थाना पुलिस ने शुक्रवार को वाहन जांच के दौरान सम्मत स्थान से एक धंधेबाज को 26 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है। धंधेबाज की पहचान बलिया निवासी नितेश कुमार के रूप मे हुई है। पुलिस के अनुसार सम्मत स्थान के समीप वाहन जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार बलिया की ओर से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने बाइक सवार को रोककर जब तलाशी ली तो बोरी में बंधा 90 पीस दबंग व 48 पीस बंटी बबली शराब जब्त की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि धंधेबाज कि बाइक जब्त कर ली गई है। वहीं, इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...