आगरा, मार्च 2 -- फतेहाबाद रोड स्थित क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को सीबीए और एसबीटीए की टीम के बीच 20-20 ओवर का मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें कैंटोनमेंट बोर्ड ने सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन की टीम को 26 रन से करारी शिकस्त दे कर मैच अपने नाम कर लिया। छावनी परिषद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाए। शील सौरभ सिंह ने 46 बॉल में 48 रन, कप्तान हरीश वर्मा पी ने 32 बॉल में 34 रन और सलमान ने 9 बॉल में 23 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सदर बाजार ट्रेडर्स की टीम बीस ओवर में सात विकेट गंवा कर सिर्फ 136 रन बना सकी। कप्तान मयंक सौंधी ने 57 बॉल में 87 रन बनाए। मो. शारिक ने चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट झटके, सीपी सिंह और मनीष ने दो दो विकेट लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...